एनडीए का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरु; 12वीं पास कर सकते ऑनलाइन आवेदन

एजुकेशन डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) और नेवल अकेडमी परीक्षा (एनए) 2020 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2020 है। परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा के जरिए उम्मीदवार आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में करियर बना सकते हैं। देशभर में परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।


ऐसे करें अप्लाय



  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

  • एनडीए के एग्जाम नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

  • नए पेज में दी गई टेबल में लिंक के नीचे हायरपरलिंक पर क्लिक करें।

  • रजिस्ट्रेशन पेज पर दो हिस्सों में अप्लाय करने के लिए लिंक मिलेंगे।

  • पार्ट-1 पर क्लिक करके कैंडिडेट को बेसिक जानकारियां दर्ज करनी होंगी।

  • अब पार्ट-2 पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करते हुए प्रक्रिया पूरी करें।

  • प्रक्रिया पूरी होने पर इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।


योग्यता 



  • आर्मी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है और एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए फिजिक्स और मैथ के साथ 12 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

  • केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट का जन्म 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। 


Popular posts
मुंबई / दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस किराना स्टोर पहुंचे, ग्राहक को खुद डिलीवरी दी
सम्मान / सचिन को लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड, मेसी और हैमिल्टन संयुक्त रूप से स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुने गए
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
प्रज्ञान ओझा ने संन्यास लिया, सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट में 10 विकेट लिए थे
भारतीय महिला क्रिकेटर जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं, ईसीबी और बीसीसीआई की बातचीत जारी